भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

चाहत किसी भी तौर से वादा-तलब नहीं / कनुप्रिया

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 16:51, 31 अगस्त 2021 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार= कनुप्रिया |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatGh...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

चाहत किसी भी तौर से वादा-तलब नहीं ।
ये मर्ज़ चारागर से मुदावा-तलब नहीं ।

हम हैं बस एक तेरे तलबगार और हम
ऐसे कि जो किसी से तकाज़ा तलब नहीं ।

हम शायरों को इश्क़ ख़ुदा-ए-सुख़न से है
हम काफ़िरों का इश्क़ मसीहा तलब नहीं ।

दरकार-ए-आब आपको है आप जानिए
सहरा तो जानता है वो दरिया तलब नहीं ।

जंगल पहाड़ रात नदी रंग धूप शाम
मालिक से भी जहान को क्या-क्या तलब नहीं ।

मैं दार-ए-ग़म हूँ मेरी जायदाद अश्क हैं
ये बाम-ओ-दर ख़ुशी से तमाशा तलब नहीं ।

जुगनू को है ग़रज़ करे वो शम्स का तवाफ़<ref>सूर्य की परिक्रमा</ref>
सूरज को जुगनुओं का उजाला तलब नहीं ।

हासिल है ये जहान मुझे तेरे मा-सिवा
तेरे बजाय जबकि ज़ियादा तलब नहीं ।

तनहाई बदहवासी सदा-ए-सुकूत<ref>ख़ामोशी की पुकार</ref> सब
हर सिम्त चीख़ती है मैं गोशा तलब नहीं ।

शब्दार्थ
<references/>