भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"चित्र / तुलसी रमण" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
 
पंक्ति 28: पंक्ति 28:
  
 
देखते ही देखते  
 
देखते ही देखते  
ये सारे चित्र बिक गए  
+
      ये सारे चित्र बिक गए  
 
</poem>
 
</poem>

00:37, 15 जनवरी 2009 के समय का अवतरण

सड़क किनारे
ढेर सारे चित्र सजाकर
बैठा है चित्र बेचने वाला
ज्वाला प्रसाद जी आए
राम, कृष्ण और शिव-पार्वती को ले लिया
एन्थनी ने
सूली पर लटके हुए
ईसा को खरीदा
लखन सिंह ने गुरुनानक को ढूंढ निकाला
और बुद्ध को लपेट लिया
गेरुए में लामा जी ने
इस बीच टपक पड़ा एक
गुमनाम आदमी
भगवानों के ढेर को
उलट-पलट कर उसने
हंसते खूबसूरत बच्चों
पेड़ पर तिनका-तिनका
घोसला बुनती चिड़ियों
बर्फ से ढके पहाड़ों और
        कुछ `सितारों’ के
चित्र निकाल लिए

देखते ही देखते
       ये सारे चित्र बिक गए