भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

चुपके चुपके ये काम करता जा / मज़हर इमाम

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ३ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:51, 21 दिसम्बर 2014 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=मज़हर इमाम |संग्रह= }} {{KKCatGhazal}} <poem> चुप...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

चुपके चुपके ये काम करता जा
काम सब का तमाम करता जा

हम को बदनाम कर ज़माने में
कुछ ज़माने में नाम करता जा

याद की शाह-राह-ए-सीमीं पर
ऐ समन-बर ख़िराम करता जा

ऐ कि तेरा मिज़ाज षबनम सा
बर्ग-ए-दिल पर क़याम करता जा

अश्‍क आँखों में ले के रूख़्सत हो
मेरा मरना हराम करता जा

बस्तियों का उजड़ना बसना क्या
बे-झिजक क़त्ल-ए-आम करता जा

चार छै शेर काम के कह ले
कुछ तो ‘मज़हर-इमाम’ करता जा