भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

चुप रहो मत / श्रीकृष्ण शर्मा

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 02:20, 3 जनवरी 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=श्रीकृष्ण शर्मा |संग्रह= }} {{KKCatNavgeet}} <poem> कुछ कहो मत, …)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

कुछ कहो मत,
किन्तु ऐसे चुप रहो मत !

दर्द है
तो कुछ कराहो,
दुःखी हो
आँसू बहाओ,

क्षोभ है, चीख़ो !
मगर तुम इस तरह
भीतर दहो मत !

मौन क़ातिल के लिए
बल
शोर उसकी भीति
पाग़ल

भीड़ का
आक्रोश बन उभरो
कि जो है मौत !
लेकिन यों अकेले
तुम सलीबों को सहो मत !

कुछ कहो मत,
किन्तु ऐसे चुप रहो मत !