भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

छोटा-सा बीज / बालस्वरूप राही

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

बीज एक छोटा-सा बोया,
कितना बड़ा पेड़ उग आया,
हरी पट्टियों, फूल, टहनियों
ने कर दी आँगन में छाया।

छोटा बहुत बीज, पर उस में
जाने कितने भेद समाए,
सोच-सोच कर हम चकराए,
लेकिन फिर भी समझ न पाए।