भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

जब तुम पानी देखते हो / एलिस वॉकर / उज्ज्वल भट्टाचार्य

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:17, 25 जून 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=एलिस वॉकर |अनुवादक=उज्ज्वल भट्टा...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

जब तुम सोते में पानी देखते हो
कहते हो : ओह, यह सोते का
पानी है;

जब तुम नदी में पानी देखते हो
कहते हो : ओह, यह
नदी का पानी है;

जब तुम समुद्र का
पानी देखते हो
कहते हो : यह तो
समुद्र का पानी है !

लेकिन दरअसल पानी हमेशा
ख़ुद ही होता है
और वह
इन पात्रों का नहीं होता,
हालाँकि वह उन्हें बनाता है ।

इसी तरह
तुम भी हो ।

मूल अँग्रेज़ी से अनुवाद : उज्ज्वल भट्टाचार्य