भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

जलाए दीपक / बालस्वरूप राही

Kavita Kosh से
Abhishek Amber (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:38, 23 सितम्बर 2018 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=बालस्वरूप राही |अनुवादक= |संग्रह=...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

जीवन के हर अंधियारे पथ पर मैंने
जल जल का सारी रात, जलाये दीपक।

फिर कोई पग डगमग न कहीं हो जाये
फिर कोई राही पथ न कहीं खो निरखते
थक हार हृदय कोई न कहीं सो जाये।

सह सह कर अपनी खुली हुई छाती पर
तम के घातक आघात, जलाये दीपक।

मुरझाई कली कली मेरे आंगन की
सूनी है गली गली मेरे जीवन की
कर पाता पर समझौता नहीं तिमिर से
कुछ ऐसी आदत है मेरे कवि-मन की।

मैं नई उषा का गायक इसीलिए कर-
अनसुनी सपन की बात, जलाये दीपक।

जब अपना कोई पास नहीं रहता है
अंतर में मृदु उल्लास नहीं रहता है
ज़िन्दगी दर्द से हार नहीं सकती पर
मुझ से मेरा विश्वास यही कहता है।

जब तक निशीथ की छाती चीर न पाया
ज्योतिर्मय नूतन प्रात, जलाये दीपक।