भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"ज़िन्दगी फिर कोई पाते तो और क्या करते! / गुलाब खंडेलवाल" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
 
पंक्ति 16: पंक्ति 16:
 
फूल भी हम जो खिलाते तो और क्या करते!
 
फूल भी हम जो खिलाते तो और क्या करते!
  
उनकी नज़रों से छिपाकर उन्हीं से मिलना था
+
उनकी नज़रों से छिपाकर उन्हींसे मिलना था
 
हम ग़ज़ल बनके न आते तो और क्या करते!
 
हम ग़ज़ल बनके न आते तो और क्या करते!
  

04:01, 4 जुलाई 2011 के समय का अवतरण


ज़िन्दगी फिर कोई पाते तो और क्या करते!
आपसे दिल न लगाते तो और क्या करते!

आपके प्यार की पहचान माँगते थे लोग
हम अपना सर न कटाते तो और क्या करते!

दिल जो टूटा तो हरेक शहर में ख़ुशबू फैली
फूल भी हम जो खिलाते तो और क्या करते!

उनकी नज़रों से छिपाकर उन्हींसे मिलना था
हम ग़ज़ल बनके न आते तो और क्या करते!

पंखड़ी दिल की कोई चूमने आया था गुलाब!
आप नज़रें न झुकाते तो और क्या करते!