भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

जिंदगी हो गई हाज़िरी की तरह / 'सज्जन' धर्मेन्द्र

Kavita Kosh से
Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:47, 26 फ़रवरी 2024 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

ज़िंदगी हो गई हाज़िरी की तरह।
हाज़िरी हो गई ज़िंदगी की तरह।

काम देते नहीं मेरे मन का मुझे,
और कहते हैं कर बंदगी की तरह।

प्यार करने का पहले हुनर सीख लो,
फिर इबादत करो आशिक़ी की तरह।

था वो कर्पूर रोया नहीं मोम सा,
नित्य जलता गया आरती की तरह।

रोज़ दिल के सभी राज़ मुझसे कहे,
फिर छुपाए मुझे डॉयरी की तरह।

एक दो झूठ जो उनके हक़ में कहे,
उसको मानेंगे वो ज्योतिषी की तरह।

वन से आई ख़बर सुन नगर काँपता,
जानवर हो गए आदमी की तरह।