भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

जिजीविषाएं / ओमप्रकाश सारस्वत

Kavita Kosh से
प्रकाश बादल (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 01:25, 24 जनवरी 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=ओमप्रकाश सारस्वत |संग्रह=दिन गुलाब होने दो / ओमप...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


आओ पुरानी रिवायतें
तोड़ें
कुछ नई आदतें
गढ़ें
पुरानी छोड़ें

दूरियों ने
एहसास
निगल लिए
संबंध जो
एक-एक कर
जोड़े थे
बिखर गए
आओ नए सिरे से
कुछ साइतें जोड़ें

हमको तो
नैतिकता मार गई
हमें सचमुच की सज्जनता
हाशिए पे डार गई
आओ कुछ नए सूत्र गढ़ें
कुछ नई व्याख्याएं ढो लें
मछलियाँ
रेत पर नहीं जीती हैं
जिजीविषाएँ
ज़हर
नहीं पीती हैं
आओ
किसी नए सुर के
बोल गुनें
किसी नए राग के हो लें

प्रीत के बगैर
सब
बँजर है
बाहर
जितना सूना है
उससे अधिक
अंदर है
आओ कुछ आँखों से बीजें
कुछ साँसों से बो लें