भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

जो नज़र प्यार की कह गयी है, मुँह पे लाने की बातें नहीं है / गुलाब खंडेलवाल

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


जो नज़र प्यार की कह गयी है, मुँह पे लाने की बातें नहीं है
हम सुना तो रहे बेसुधी में, वे सुनाने की बातें नहीं है

हमने माना कि तुम हो हमारे, याद करते रहोगे हमेशा
दूर जाने की बीतें हैं पर ये, पास आने की बातें नहीं है

ज़िन्दगी खींच कर हमको लायी किन सुलगती हुई बस्तियों में
होठ हँस भी रहे हों मगर अब मुस्कुराने की बातें नहीं है

यों तो हरदम नयी है ये महफ़िल, हर घड़ी सुर बदलते हैं इसमें
पर जो हम कह गए आँसुओं से, भूल जाने की बातें नहीं है

जो, गुलाब! आपने गीत गाये, उनमें धड़कन तो है प्यार की ही
पर वे मज़बूरियाँ हैं दिलों की, गुनगुनाने की बातें नहीं है