भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

जो भी जीने के थे सामान गये / कुमार नयन

Kavita Kosh से
Abhishek Amber (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 11:30, 3 जून 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कुमार नयन |अनुवादक= |संग्रह=दयारे...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

जो भी जीने के थे सामान गये
ज़िन्दगी हम तुम्हें पहचान गये।

जी रहा हूँ मैं कोई बुत की तरह
जब से दिल के मिरे अरमान गये।

तेरे हाथों सज़ा पाने के लिए
बेबहस हम ख़ता ख़ुद मान गये।

तुम रुलाकर हमें खुश हो लो मगर
हमको ग़म है तुम्हें हम जान गये।

लब हिले ही नहीं पलकें न उठीं
दिल से दिल तक मगर फरमान गये।

एक मुद्दत पे तो आई थी हंसी
आप इस पर बुरा फिर मान गये।

ज़िन्दगी क्या तिरी पढ़ ली कि मेरे
कितने अफसानों के उनवान गये।