भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

टूटे हुए उसूल थे, जिनका रहा गुमाँ / देवी नांगरानी

Kavita Kosh से
Pratishtha (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:13, 28 नवम्बर 2007 का अवतरण (New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=देवी नांगरानी }} टूटे हुए उसूल थे, जिनका रहा गुमाँ ॥ दी...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

टूटे हुए उसूल थे, जिनका रहा गुमाँ ॥

दीवार दर को ना सही अहसास कोई पर

दिल नाम का जो घर मेरा यादें बसी वहाँ॥


नश्तर चुभोके शब्द के, गहरे किये है जख्म

जो दे शफा सुकून भी, मरहम वो है कहाँ?


झोंके से आके झाँकती है ये खुशी कभी

बसती नहीं है जाने क्यों बनके वो मेहरबाँ॥


खामोश तो जुबान पर आँखें न चुप रही

नादान ऐसा भी कोई समझे न वो जुबाँ॥


इन गर्दिशों के दौर से देवी न बच सकें

जब तक जमीन पर है हम, ऊपर है आसमाँ॥