भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

ढीठ सूरज बादलों को मुँह चिढ़ाने के लिए / गौतम राजरिशी

Kavita Kosh से
Gautam rajrishi (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:33, 12 फ़रवरी 2016 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=गौतम राजरिशी |संग्रह=पाल ले इक रो...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

ढ़ीठ सूरज बादलों को मुँह चिढ़ाने के लिये
चल पड़ा है, देख, बारिश में नहाने के लिये

कुछ सहमती, कुछ झिझकती, गुनगुनाती पौ फटी
सोये जग को भैरवी की धुन सुनाने के लिये

घोंसले में अपने गौरेया है बैठी सोचती
जाये वो किस बाग़ में अमरूद खाने के लिये

पर्वतों पर बर्फ़ के फाहे ठिठुरने जब लगे
चुपके-से घाटी में फिसले खिलखिलाने के लिये

बेहया-सी दोपहर ठिठकी हुई है अब तलक
और ज़िद्दी शाम है बेचैन आने के लिये

नकचढ़ी इक दूब दिन भर धूप में ऐंठी रही
रात उतरी शबनमी उसको रिझाने के लिये

चाँद को टेढ़ा किये मुँह देखकर तारे सभी
आ गये ठुड्ढ़ी उठाये टिमटिमाने के लिये





(लफ़्ज़ सितम्बर-नवम्बर 2011, समावर्तन जुलाई 2014 "रेखांकित")