भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"तमाशबीन कौन / मनीष मूंदड़ा" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=मनीष मूंदड़ा |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KK...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
 
पंक्ति 36: पंक्ति 36:
 
उनके कटे, क्षत-विक्षत अरमानो का क्या होगा
 
उनके कटे, क्षत-विक्षत अरमानो का क्या होगा
  
आँसू बहेंगे
+
आँसू बहेंगे
 
रोना पीटना भी होगा
 
रोना पीटना भी होगा
 
भाषण होंगे
 
भाषण होंगे

20:09, 21 मार्च 2020 के समय का अवतरण

कुछ लोग रात के अंधेरे में
रेल की पटरियों पर तमाशबीन
कट कर मर गए
नेताओं का कहना है
साठ थे
समाचार के हवाले
उतने ही थे
कुछ और हैं
जो कटे पड़े हैं
पर मरे नहीं
जि़ंदा हैं अभी
पुरी तरह तो नहीं पर
थोड़ी जि़ंदगी बची है अभी उनमें
इसलिए वह साठ में शामिल नहीं हैं
उनकी अलग गिनती है

अंकों के दायरे में सिमट गए
जो कभी जीवित थे
सपनों से संचित थे
एक मौत
कई लोगों का आसरा छीन लेती है
कई सपने अंधेरों को गर्त हो जाते हैं
कई और मर जाते हैं
जीते जी
उनके मुआवजे का आकलन कैसे होगा?
कौन करेगा?
उनके टूटे सपनो की भरपाई कौन करेगा
उनके कटे, क्षत-विक्षत अरमानो का क्या होगा

आँसू बहेंगे
रोना पीटना भी होगा
भाषण होंगे
भर रोष समाचारों में प्रदर्शन होंगे
फिर सब चुप
जो मरे
जिनके मरे
जो कटे
जिनके कटे
वो सरकार
वो समाचार
वो आक्रोश
वो आवाजें
वो चीख़, पुकार
सब चुप
सब शांत
अगली लाशों के खेप तक।