भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

तलाश / पृथ्वी पाल रैणा

Kavita Kosh से
द्विजेन्द्र ‘द्विज’ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:09, 4 अक्टूबर 2015 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=पृथ्वी पाल रैणा }} {{KKCatKavita}} <poem> ख़ूब से...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

ख़ूब से हो ख़ूबतर
यह ज़िन्दगी,
सोचकर यह बात
मैं निकला था घर से ।
आँधियों ने इस क़दर घेरा
कि बस
छटपटाते इस तरफ़
से उस तरफ़
फिरता रहा ।
वक़्त तो रुकता नहीं
ज़िन्दगी थमती नहीं ।
ढल गई जब उम्र तो
देखा कि मैं इक
अजनबी गुमराह सा
घर से केवल
दो क़दम ही दूर था ।