भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"तारा देवी / श्रीनिवास श्रीकांत" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
पंक्ति 8: पंक्ति 8:
 
}}
 
}}
  
 +
 +
<poem>
 
घाटी को ऊँचाइयों से देखो
 
घाटी को ऊँचाइयों से देखो
  
पंक्ति 122: पंक्ति 124:
  
 
शिखर पर झण्डियाँ।
 
शिखर पर झण्डियाँ।
 +
</poem>

01:58, 13 जनवरी 2009 का अवतरण


घाटी को ऊँचाइयों से देखो

वह लगेगी विस्तृत और उज्ज्वल

धुन्ध बना देती है इसे अपारदर्शी

और रहस्यमय


पास के मन्दिर में बजती हैं

डिंगलिंग करती

एक के बाद एक

अनेक घण्टियाँ

चीनी मठ की तरह है इसकी छत

तिकोनी, स्लेट पत्थरों से निर्मित

अद्र्घ-गोल सा परिवेश है यह

शिखर है एक अनुपम

जहाँ से दिखायी दे रही

घाटी की परिक्रमा

जिस पर सहसा घूमने लगती है

चकराकर आँख


नीचे, बहुत नीचे

पर्वत के मूल में

एक ओर

ढलान को चीरती

जिह्वा सी खिंची है

रेल की समानान्तर पटरियाँ

मन्द-मन्द चलतीं जिन पर

खिलौनागाडिय़ाँ सुबहोशाम



पूरी एक सदी गु$जर गयी है

घाटी के आसपास से

कि पता भी नहीं चला

कि कब छिन गये

राजाओं के राजपाट

और कब अस्त हुआ

फिरंगी साम्राज्य का सूर्य


बदल गया है आसपास

बदल गया है राजपाट

बदल गये हैं

मौसम के तेवर भी


पर वे डिब्बीनुमा सर्पिल

अब भी नाप रहीं

एक सौ तीन सुरंगों की

रोमांचक दूरियाँ

शिवालिक पहाडिय़ों की

सौम्य ऊंचाइयाँ

वनवीथियों

ग्रामपदों

और ढलानों के साथ


यह है तारा देवी

जहाँ से देख रहा मैं

गहराई में नीचे धँसी

और ढलानों पर ऊपर उठती

परिक्रमामय यह सुन्दर घाटी

मौसम जहाँ आते हैं

अपने अलग-अलग रंग

और आभाभेदों के साथ

गाड़ते धर्म महोत्सवों में

शिखर पर झण्डियाँ।