भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

तुमको देखा / त्रिलोचन

Kavita Kosh से
Hemendrakumarrai (चर्चा) द्वारा परिवर्तित 14:52, 11 अप्रैल 2008 का अवतरण (New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=त्रिलोचन |संग्रह=फूल नाम है एक / त्रिलोचन }} Category:सॉनेट ...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

तुम को देखा, आज डीठ डहडही हो गई,
मन का सारा शून्य आप ही आप भर गया,
लहरों का उन्माद तीर को पार कर गया,
पुर पुर गई दरार । शुष्कता कहाँ खो गई,
हरियाली चुपचाप हर्ष के बीज बो गई,
उगे फूल ही फूल, तप्त संसार तर गया,
यह उल्लसित प्रवाह-- अगोचर काल डर गया,
परिवर्तन का चक्र थमा । सत्ता समो गई

सत्ता में ही । एक राग जीवन में सहसा
उग आया स्वयमेव और आमंत्रित श्रुतियाँ
नए प्राणमय गान गगन में लहरें रच कर
सिखा चलीं, अनुराग हृदय का बाहर बह सा
चला । अवश्य अपार दुख की सारी युतियाँ
उठ कर हुईं विलीन, चल पड़ा जीवन बच कर।