भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

तुम भी मीठा ही पाओगे / रामगोपाल 'रुद्र'

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:34, 10 नवम्बर 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रामगोपाल 'रुद्र' |अनुवादक= |संग्रह=...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

तुम भी मीठा ही पाओगे, जीवन जो मुझको प्यारा है!

कबसे घट में भर रखा है,
एक बार भी कभी चखा है?
लोने हो जाएँगे प्याले! क्या यह जल इतना खारा है?

कैसे कह दूँ, पंक नहीं है,
इसमें एक कलंक नहीं है,
किन्‍तु यहाँ खिलकर तो देखो, यह सरवर सबसे न्यारा है!

अम्बर में तो खिलते ही हो,
सागर से भी मिलते ही हो,
बाँधूँ तुमको मैं किस गुण से, चपल नहीं मेरी धारा है!