भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

दयनीय है वह देश / मदन कश्यप

Kavita Kosh से
Pratishtha (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 01:24, 21 मई 2011 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

(खलील जिब्रान के एक रचनांश पर आधारित)

अंधविश्‍वासों से पूर्ण वह देश दयनीय है
जो जागृतावस्‍था में
सपनों में तिरस्‍कृत इच्‍छाओं के वशीभूत हो जाता है

दयनीय है वह देश
जो अपना अन्‍न स्‍वयं नहीं उगाता
अपना कपड़ा स्‍वयं नहीं बुनता

वह देश भी दयनीय है
जहां जुलूस केवल मृत्‍यु का निकलता है
और नारे केवल 'रामनाम सत्‍त है' के लगते हैं
जहां बगावत कभी नहीं होती

तब भी नहीं
जब गर्दन बलिवेदी पर रख दी जाती है


दयनीय है वह देश भी
जिसके राजनीतिज्ञ लोमड़ी हैं

दार्शनिक बाजीगर
और कलाकार बहुरूपिए

दयनीय है वह देश
जिसके महात्‍मा इतिहास के साथ गूंगे हो गए हैं
और शूरवीर अभी पालने में झूल रहे हैं!