भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"दर्द मेँ भी अपने चेहरे को तुम हँसता रखना / सिराज फ़ैसल ख़ान" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सिराज फ़ैसल ख़ान }} {{KKCatGhazal‎}}‎ <poem> दर्द मेँ भी अपने च…)
 
 
पंक्ति 5: पंक्ति 5:
 
{{KKCatGhazal‎}}‎
 
{{KKCatGhazal‎}}‎
 
<poem>
 
<poem>
दर्द मेँ भी अपने चेहरे को तुम हँसता रखना ।
+
दर्द में भी अपने चेहरे को तुम हँसता रखना ।
 
मेरी ग़ज़लों से तुम ख़ुद को बावस्ता रखना ।
 
मेरी ग़ज़लों से तुम ख़ुद को बावस्ता रखना ।
  

20:31, 28 फ़रवरी 2011 के समय का अवतरण

दर्द में भी अपने चेहरे को तुम हँसता रखना ।
मेरी ग़ज़लों से तुम ख़ुद को बावस्ता रखना ।

आपके अपनों में शामिल हूँ इतना काफी है,
लेकिन मुझको अपने दिल का भी हिस्सा रखना ।

दुआ है मेरी शोहरत आपके क़दमोँ को चूमे
लेकिन मुझ तक वापस आने का रस्ता रखना ।

ख़ुश रहने का राज़ बताया है नेहरु जी ने,
नन्हे-मुन्ने बच्चों से तुम भी रिश्ता रखना ।

तितली का इल्ज़ाम है कि तुम गुल के क़ातिल हो,
फूल क़िताबों में ना कोई आइन्दा रखना ।