भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

दिल्ली-एक / मंगलेश डबराल

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

दिल्ली : एक

दस लोगों का परिवार मारूति डीलक्स में ठुँसा जा रहा था. दोस्त से
गहन चर्चा में लीन चित्रकार सामने से आती बस देखकर सहसा लपक
पड़ा. कोने में एक औरत अपने बच्चे को पीट रही थी. एक नौजवान
खुलेआम एक युवती से प्रेम करने का स्वांग करता था.

एक आदमी कुहनियों से अगल-बगल धक्के मारकर काफ़ी आगे
निकल गया. कंप्युटर के सामने बैठा दिल का मरीज़ सोचता था देश
का इलाज कैसे करूँ. आलीशान बाज़ार के पिछवाड़े एक वीर पुरुष
रो रहा था जिसे वीरता की बीमारी थी. एक सफल आदमी सफलता
के गुप्त रोग का शिकार था. एक प्रसिद्ध अत्याचारी विश्च पुस्तक मेले
में हँसता हुआ घूम रहा था.

इस शहर में दिखाई देते हैं विचित्र लोग. मेरे शत्रुओं से मिलते हैं उनके
चेहरे. आरामदेह कारों में बैठकर वे जाते हैं इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय
हवाई अड्डे की ओर.

१९८८