भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

दिल-ए-हज़ी को तमन्ना है मुस्कुराने की / मज़हर इमाम

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ३ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:13, 21 दिसम्बर 2014 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=मज़हर इमाम |संग्रह= }} {{KKCatGhazal}} <poem> दिल-...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

दिल-ए-हज़ी को तमन्ना है मुस्कुराने की
ये रूत ख़ुशी की है या रीत है ज़माने की

बना गईं उसे पेचीदा नित-नई शरहें
खुली हुई थी हक़ीक़त मिरे फ़साने की

हरम के पास पहुँचते ही थक के बैठ गए
वगरना राह तो ली थी शराब-ख़ाने की

किसी के साया-ए-गेसू की बात छिड़ती है
मिरे क़रीब रहें गर्दिशें ज़माने की

मैं तेरे ग़म का भी थोड़ा सा जाएज़ा ले लूँ
कभी मिले मुझे फ़ुर्सत जो मुस्कुराने की

समेट लें मह ओ ख़ुर्शीदा रौशनी अपनी
सलाहिसत है ज़मीं में भी जगमगाने की

भला ‘इमाम’ तहज्जुद ग़ुजार क्या जानें
कि रात कितनी हसीं है शराब-ख़ाने की