भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

दिल तो पत्थर हो गया धड़कनें लाएँ कहाँ से / दीप्ति मिश्र

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 09:01, 11 जनवरी 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=दीप्ति मिश्र |संग्रह = है तो है / दीप्ति मिश्र }} [[Ca...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

दिल तो पत्थर हो गया, धड़कनें लाएँ कहाँ से
वक़्त हमको ले गया है, लौट के आएँ कहाँ से

एक खिलौना है ये दुनिया और बचपन खो गया है
इस खिलौने से, भला, अब दिल को बहलाएँ कहाँ से

देखते हो उतना, बस, ये आँख जितना देखती है
रुह की बातें, भला, तुमको समझ आएँ कहाँ से

है फ़कत झूठे भुलावे, ये जहाँ, ये ज़िन्दगानी
जानकर ये सच, भला,अब चैन हम पाएँ कहाँ से

तुमको साहिल की तमन्ना, हमको मोती ढूँढ़ने हैं
अब सफ़र में हमसफ़र हम, बनके रह पाएँ कहाँ से