भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

दिल में महक रहे हैं / जावेद अख़्तर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

दिल में महक रहे हैं किसी आरज़ू के फूल
पलकों में खिलनेवाले हैं शायद लहू के फूल

अब तक है कोई बात मुझे याद हर्फ़-हर्फ़
अब तक मैं चुन रहा हूँ किसी गुफ़्तगू के फूल

कलियाँ चटक रही थी कि आवाज़ थी कोई
अब तक समाअतों<ref>सुनने की शक्ति</ref> में हैं इक ख़ुशगुलू<ref>अच्छी आवाज़ वाला</ref> के फूल

मेरे लहू का रंग है हर नोक-ए-ख़ार<ref>कांटे की नोक</ref> पर
सेहरा<ref>वीराना</ref> में हर तरफ़ है मिरी जुस्तजू<ref>तलाश</ref> के फूल

दीवाने कल जो लोग थे फूलों के इश्क़ में
अब उनके दामनों में भरे हैं रफ़ू के फूल

शब्दार्थ
<references/>