भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

देखो रे सियार देखो / ब्रजमोहन

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 18:02, 16 अक्टूबर 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=ब्रजमोहन |संग्रह=दुख जोड़ेंगे हम...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

देखो रे सियार देखो
ठग बटमार देखो
कुर्सी की मार देखो
नेताजी का प्यार देखो

देखो आज बस्ती में देखो आज गाँव में
टोपीवाले बगुले आए हैं चुनाव में

आए हैं चुनाव में तो सपने दिखाएँगे
सपने दिखा के फिर दिल्ली उड़ जाएँगे
दिल्ली उड़ जाएँगे तो फिर नहीं आएँगे
नोटों से तैरेंगे वोटों की नाव में ...

हर कुर्सी रुपए की भैंस निराली
करती है नोटों की ख़ूब जुगाली
नेता के चेहरे पर रहती है लाली
नेता के जहाज़ उड़े फिर तो हवाओं में ...

संसद है गोल, भैया, नेता भी गोल है
ये पैसे वालों का ही एक ठोल है
इसका भी सरकारी नाटक में रोल है
कव्वे बने हैं कैसे कोयल सभाओं में ...

ऐ भैया, अब तुम भी सोचो-विचारो
पानी बिना इनको तड़पा के मारो
पाँच साल का रे भूत उतारो
कुछ नहीं रखा है अब काँव-काँव में ...