भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

देश की धरती / रामावतार त्यागी

Kavita Kosh से
अंतरिक्ष (चर्चा) द्वारा परिवर्तित 18:33, 6 दिसम्बर 2006 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
रचना संदर्भरचनाकार:  रामावतार त्यागी
पुस्तक:  प्रकाशक:  
वर्ष:  पृष्ठ संख्या:  

मन समर्पित, तन समर्पित

और यह जीवन समर्पित

चाहता हूँ देश की धरती तुझे कुछ और भी दूँ !


माँ, तुम्हारा ऋण बहुत है, मैं अंकिचन

किंतु इतना कर रहा फिर भी निवेदन

थाल में लाऊँ सजाकर भाल जब भी

कर दया स्वीकार लेना वह समर्पण

गान अर्पित, प्राण अर्पित

रक्त का कण-कण समर्पित

चाहता हूँ देश की धरती तुझे कुछ और भी दूँ !


कर रहा आराधना मैं आज तेरी

एक विनती तो करो स्वीकार मेरी

भाल पर मल दो चरण की धूल थोड़ी

शीश पर आशीष की छाया घनेरी

स्वप्न अर्पित, प्रश्न अर्पित

आयु का क्षण-क्षण समर्पित

चाहता हूँ देश की धरती तुझे कुछ और भी दूँ !


तोड़ता हूँ मोह का बंधन क्षमा दो

गाँव मेरे, द्वार, घर, आँगन क्षमा दो

देश का जयगान अधरों पर सजा है

देश का ध्वज हाथ में केवल थमा दो

ये सुमन लो, यह चमन लो

नीड़ का तृण-तृण समर्पित

चाहता हूँ देश की धरती तुझे कुछ और भी दूँ !