भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

दोस्त / सत्यपाल सहगल

Kavita Kosh से
प्रकाश बादल (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 17:31, 28 अगस्त 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सत्यपाल सहगल |संग्रह=कई चीज़ें / सत्यपाल सहगल }} <po...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मैं रात का वाचक हूँ
उसका एकमात्र नुमाईंदा
मैं उसका एकमात्र दोस्त
कौन हैं उसके माता-पिता?
हमारी सैंकड़ों जिज्ञासाओं में उसकी जगह नहीं दिखती
हमारी हँसी मं
तीज-त्यौहार में
सामुदायिक मेलों-ठेलों में
क्या कोई उसकी बात करता है
हमार रुदन में भी
वह एक परिपार्श्व की तरह होती है
प्रेम की भूखी लड़की की तरह
वह हर कहीं हताश नज़रें घुमाती है
सब कुछ,सब कोई दिन के पक्ष में है
ज़रूरत से ज़्यादा जिसे परोसा जाता है
ज़रुरत से ज़्यादा जिसे दुलारा जाता है
मैं रात का वाचक हूँ
दिन की अट्टालिकाओं के सामने खड़ा होकर मैं चिल्लाता हूँ- मैं रात का वाचक हूँ।