भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

द्वार पर मेरे / रोहित रूसिया

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 18:22, 19 सितम्बर 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रोहित रूसिया |अनुवादक= |संग्रह=नद...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

द्वार पर मेरे
रखा हुआ है
दीप तुम्हारे नाम का

कच्चे मन की
पगडण्डी पर
यादों की कुछ
धूल उड़ी है
रिश्तों का
एक गीत है जीवन
प्रीत उसी की
एक कड़ी है
सोंधी-सी सुबह से रिश्ता
सिन्दूरी-सी शाम का

रखीं हाशिये पर
कितनी ही
चाही-अनचाही
सौगातें
पर पन्नों पर
लिखीं हुयी बस
धूप भरे दिन
बोझिल रातें
महँगे रिश्तों की मंडी में
बस जीवन बिन दाम का

द्वार पर मेरे
रखा हुआ है
दीप तुम्हारे नाम का