भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

धरती जब पथराव करेगी / हरि फ़ैज़ाबादी

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:09, 25 दिसम्बर 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=हरि फ़ैज़ाबादी |अनुवादक= |संग्रह= }...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

धरती जब पथराव करेगी
आसमान में घाव करेगी

झगड़ा साक़ी-मैक़श का है
मय क्यों बीच-बचाव करेगी

हम तुम जुड़ना चाहेंगे तो
दुनिया क्या अलगाव करेगी

घर से भूखी दुआ गयी है
कैसे दवा प्रभाव करेगी

बात-बात में शक की आदत
रिश्तों मंे उलझाव करेगी

बेटा प्यार करेगा घर से
तब ही बहू लगाव करेगी

जो ख़ुद बच्ची है वो कैसे
बच्चे का बहलाव करेगी

अश्क पीजिए वर्ना ग़ुर्बत
पैदा और तनाव करेगी