भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"धरती में गड़ा बीज चिल्लाया-- / गुलाब खंडेलवाल" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(नया पृष्ठ: {{KKRachna |रचनाकार=गुलाब खंडेलवाल |संग्रह=व्यक्ति बनकर आ / गुलाब खंडेलव…)
 
 
पंक्ति 6: पंक्ति 6:
 
<poem>
 
<poem>
  
 धरती में गड़ा बीज चिल्लाया--
+
धरती में गड़ा बीज चिल्लाया--
 
'मुझे अँधेरे से प्रकाश में आने दो,
 
'मुझे अँधेरे से प्रकाश में आने दो,
 
खुली हवा के झोंके खाने दो,
 
खुली हवा के झोंके खाने दो,
 
मुझे चाहिये फूल की-सी कोमल काया.'
 
मुझे चाहिये फूल की-सी कोमल काया.'
डाल पर खिला फूल बुद्-बुदाया--  
+
डाल पर खिला फूल बुदबुदाया--  
 
'अस्तित्व पीड़ा है, दंशन है,
 
'अस्तित्व पीड़ा है, दंशन है,
 
इसकी आकांक्षा पागलपन है,
 
इसकी आकांक्षा पागलपन है,

02:29, 22 जुलाई 2011 के समय का अवतरण


धरती में गड़ा बीज चिल्लाया--
'मुझे अँधेरे से प्रकाश में आने दो,
खुली हवा के झोंके खाने दो,
मुझे चाहिये फूल की-सी कोमल काया.'
डाल पर खिला फूल बुदबुदाया--
'अस्तित्व पीड़ा है, दंशन है,
इसकी आकांक्षा पागलपन है,
मूढ़! यह कुविचार तुझे किसने सुझाया?'
इतने में वर्षा का झोंका आया
बीज अंकुर बन कर फूट गया,
फूल अपनी डाल से टूट गया,
जीवन का रहस्य कोई जान नहीं पाया.