भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

धूप और बादल / कविता वाचक्नवी

Kavita Kosh से
चंद्र मौलेश्वर (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:41, 27 जून 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कविता वाचक्नवी }} <poem> '''धूप और बादल''' खंड-खंड मन हुआ...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

धूप और बादल

खंड-खंड मन हुआ धूप का
जब-जब बादल ने आ घेरा
कोई मन का टुकडा़
अटका है देहरी पर
कोई गली मुहाने के पत्थर पर ठहरा
किसी पेड़ की फूलों वाली डाली पर लिपटा है कोई
कोई चिड़ियों के पैरों के नीचे दुबका
कोई नागफनी की झाड़ी भी सहलाता
सूरज को आँखें दिखलाए
गारे में फट-फट करते पैरों के मुख पर
हँसता कोई।