भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"नग्न तरुवर मैं हूँ नहीं / कविता भट्ट" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कविता भट्ट |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatKavi...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
 
(इसी सदस्य द्वारा किया गया बीच का एक अवतरण नहीं दर्शाया गया)
पंक्ति 1: पंक्ति 1:
{KKGlobal}}
+
{{KKGlobal}}
 
{{KKRachna
 
{{KKRachna
 
|रचनाकार=कविता भट्ट
 
|रचनाकार=कविता भट्ट
पंक्ति 25: पंक्ति 25:
 
जब  तीखी हवाएँ  हेरेंगी ।
 
जब  तीखी हवाएँ  हेरेंगी ।
 
मुक्त हूँ- जड़ बंधनों से
 
मुक्त हूँ- जड़ बंधनों से
मैं हूँ नर्म होंठों की छुवन   
+
मैं हूँ सरस होंठों की छुवन   
 
दिव्य-प्रेम पथ की नर्तकी हूँ
 
दिव्य-प्रेम पथ की नर्तकी हूँ
 
थिरक-थिरक करती हूँ नर्तन।
 
थिरक-थिरक करती हूँ नर्तन।

10:42, 6 जुलाई 2021 के समय का अवतरण


नग्न तरुवर मैं हूँ नहीं
शरद में ठिठुरता विकल
जिजीविषा हूँ कोंपलों की-
मैं वसंत की प्रतीक्षा प्रबल ।
अश्रु लेकर कल खड़ा था
पीत-पतझर की राह में
सहलाएगा गर्म सूरज
अब भरके अपनी बाँह में ।
बर्फ अवसादों की थी जो,
अब हँसी से गल जाएगी
ऊषा अब उन्मुक्त है;
शीत-निशा ढल जाएगी ।
किरणें कोमल पीठ पर जब
अपनी उँगलियाँ फेरेंगी
गुदगुदाती लिपट लूँगी
जब तीखी हवाएँ हेरेंगी ।
मुक्त हूँ- जड़ बंधनों से
मैं हूँ सरस होंठों की छुवन
दिव्य-प्रेम पथ की नर्तकी हूँ
थिरक-थिरक करती हूँ नर्तन।
बाँधकर आशा के घुँघरू
मदमस्त अब जो पग धरे
गुंजित होंगे पर्वत-शिखर
गाएँगे प्रेम-तरु हरे-भरे।