भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"नहीं इस दर्द का उनको पता हो, हो नहीं सकता / गुलाब खंडेलवाल" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
 
पंक्ति 19: पंक्ति 19:
 
तुम्हारे दिल में कोई दूसरा हो, हो नहीं सकता
 
तुम्हारे दिल में कोई दूसरा हो, हो नहीं सकता
  
गुलाब ऐसे तो वे तेरी पँखुरियाँ नोचते कब थे
+
गुलाब! ऐसे तो वे तेरी पँखुरियाँ नोचते कब थे
 
नहीं कुछ प्यार भी इसमें छिपा हो, हो नहीं सकता
 
नहीं कुछ प्यार भी इसमें छिपा हो, हो नहीं सकता
  
  
 
<poem>
 
<poem>

01:40, 10 जुलाई 2011 के समय का अवतरण


नहीं इस दर्द का उनको पता हो, हो नहीं सकता
कोई दिल की लगी से अनछुआ हो, हो नहीं सकता

भले ही दो घड़ी के वास्ते प्याला मिला हमको
किसीने भूल से पर दे दिया हो, हो नहीं सकता

असर कुछ प्यार में है तो लिपट जाएगा सीने से
मिटें हम और कोई देखता हो, हो नहीं सकता

भले ही हम न हों जब प्यार की शहनाइयाँ गूँजें
तुम्हारे दिल में कोई दूसरा हो, हो नहीं सकता

गुलाब! ऐसे तो वे तेरी पँखुरियाँ नोचते कब थे
नहीं कुछ प्यार भी इसमें छिपा हो, हो नहीं सकता