भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"नहीं मिला जो जहाँ में जिसको वही उसे खींचता रहा है / 'सज्जन' धर्मेन्द्र" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार='सज्जन' धर्मेन्द्र |संग्रह=ग़ज़ल...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
छो
 
पंक्ति 9: पंक्ति 9:
 
ख़ुदा को मस्जिद में पा गया जो वो दौड़ मयखाने जा रहा है।
 
ख़ुदा को मस्जिद में पा गया जो वो दौड़ मयखाने जा रहा है।
  
वो जिसने माँगी थी सीट मुझसे ये कहके ईश्वर भला करेगा ,
+
वो जिस ने माँगी थी सीट मुझसे ये कह के ईश्वर भला करेगा ,
 
जरा सा आराम पा गया तो मुझी को अब वो भगा रहा है।
 
जरा सा आराम पा गया तो मुझी को अब वो भगा रहा है।
  
 
दवा से जो ठीक हो रहा था उसे पिलाया पवित्र पानी,
 
दवा से जो ठीक हो रहा था उसे पिलाया पवित्र पानी,
जो दिन में अच्छा भला था कल तक वो रात भर चीखता रहा है।
+
जो दिन में अच्छा भला था कल तक वो रात भर चीखता रहा है।
  
 
ख़ुदा का घर सब जिसे समझते वहीं हजारों हुये लापता,
 
ख़ुदा का घर सब जिसे समझते वहीं हजारों हुये लापता,

12:25, 26 फ़रवरी 2024 के समय का अवतरण

नहीं मिला जो जहाँ में जिसको वही उसे खींचता रहा है।
ख़ुदा को मस्जिद में पा गया जो वो दौड़ मयखाने जा रहा है।

वो जिस ने माँगी थी सीट मुझसे ये कह के ईश्वर भला करेगा ,
जरा सा आराम पा गया तो मुझी को अब वो भगा रहा है।

दवा से जो ठीक हो रहा था उसे पिलाया पवित्र पानी,
जो दिन में अच्छा भला था कल तक वो रात भर चीखता रहा है।

ख़ुदा का घर सब जिसे समझते वहीं हजारों हुये लापता,
बने रहें नासमझ भले हम वो हिंट दे मुस्कुरा रहा है।

हैं पाप इतना बढ़े के अब तो प्रलय करेंगे स्वयं प्रभो जी,
विफल हुए सब अचूक मंतर तो धर्म ऐसे डरा रहा है।