भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

नाश्ते का टोस्ट / रसेल एडसन / प्रचण्ड प्रवीर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

जैसे पुरुष ने देखा, उसकी पत्नी ने उसकी हथेली पर मक्खन लगाया
उसने पूछा कि वह उसकी हथेली पर मक्खन क्यों लगा रही है
स्त्री ने कहा कि मुझे लगा, यह टोस्ट का एक टुकड़ा है

जब पत्नी ने उसकी हथेली को दाँतों से काट खाया
उसने पूछा कि तुम मेरी हथेली को क्यों काट रही हो?
मुझे लगा कि यह टोस्ट का एक टुकड़ा है

जब पत्नी ने दुबारा उसके हाथों को काट खाया
उसने पूछा कि अब क्यों मेरे हाथ को खाए जा रही हो?
क्योंकि मुझे अभी भी लगता है कि यह टोस्ट का एक टुकड़ा है…

मूल अँग्रेज़ी से अनुवाद : प्रचण्ड प्रवीर