भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

निस्पन्द तरी, अति मन्द तरी / रामकुमार वर्मा

Kavita Kosh से
Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:51, 9 दिसम्बर 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रामकुमार वर्मा |संग्रह=चित्ररेखा / रामकुमार वर…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

निस्पन्द तरी, अति मन्द तरी।
चल अविचल जल कल कल पर
गुंजित कर गति की लघु लहरी॥
निस्पन्द तरी, अति मन्द तरी।

साँसों के दो पतवार चपल,
सम्मुख लाते हैं नव नव पल;
अविदित भविष्य की आशंका की
छाया है कितनी गहरी!
निस्पन्द तरी, अति मन्द तरी।

मेरी करुणा का मृदु सावन,
पुलकित कर दे तन-तन मन-मन;
विस्तृत नभ की व्याकुल विद्युत
पल पल बन जाती है प्रहरी॥
निस्पन्द तरी, अति मन्द तरी।