भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

नीग्रो नदियों के बारे में कहता है / लैंग्स्टन ह्यूज़ / आग्नेय

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मैं नदियों को जानता हूँ
मैं इतनी प्राचीन नदियों को जानता हूँ
जितना प्राचीन है संसार
वे उतनी ही पुरातन हैं
जितना मानवीय धमनियों में बहता
मानवीय रक्त का प्रवाह

मेरी आत्मा भी नदियों-सी गहन हो चुकी है
मैंने स्नान किया यूफरेट्स
जब भोर युवा थी
मैंने कांगो के निकट अपनी झोपड़ी बनाई
और उसने मुझे नींद में सुलाया
मैंने नील की ओर ताका और उसके ऊपर पिरामिड खड़े कर दिए
मैंने मिसीसिपी का संगीत सुना
जब एबे-लिंकिन, न्यू ओरलिंस चले गए
और मैंने देखा है उसका कीचड़ सना वक्ष
जो सूर्यास्त में स्वर्णिम हो जाता है
मैंने नदियों को देखा है
प्राचीन धुन्ध भरी नदियों को
मेरी आत्मा भी नदियों की तरह गहरी होती गई।

अँग्रेज़ी से अनुवाद : आग्नेय