भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

नीट आँखों से जब पिलाया कर / 'सज्जन' धर्मेन्द्र

Kavita Kosh से
Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:24, 26 फ़रवरी 2024 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

नीट आँखों से जब पिलाया कर।
लब का चखना भी तो खिलाया कर।

जान ले लेंगे दो नशे मिल के,
प्यार गाँजे में मत मिलाया कर।

भाँग शरमा के मुँह छिपाती है,
इस कदर भी न खिलखिलाया कर।

जुर्म है बाँटना चरस गोरी,
यूँ न पतली कमर हिलाया कर।

प्यार की लत लगाई है तूने,
अब न बेकार तिलमिलाया कर।