भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

न ऐसे देख बेचारा नहीं हूँ / 'सज्जन' धर्मेन्द्र

Kavita Kosh से
Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 10:02, 26 फ़रवरी 2024 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

न ऐसे देख बेचारा नहीं हूँ।
थका तो हूँ मगर हारा नहीं हूँ।

चमक मुझमें है पर गर्मी नहीं है,
मैं एक जुगनू हूँ अंगारा नहीं हूँ।

यकीनन संग-दिल भी काट दूँगा,
तो क्या जो बूँद हूँ धारा नहीं हूँ।

सभी को साथ लेकर क्यूँ मिटूँगा?
मैं शबनम हूँ कोई तारा नहीं हूँ।

मेरी हर बात को अंतिम न मानो,
मैं पूरा हूँ मगर सारा नहीं हूँ।

कभी मैं रह न पाऊँगा महल में,
मैं एक झरना हूँ फ़व्वारा नहीं हूँ।

कभी मुझमें उतरकर देख लेना,
समंदर हूँ मगर खारा नहीं हूँ।