भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

न गाँधी पर भरोसा है न गौतम पर भरोसा है / अशोक रावत

Kavita Kosh से
Dr. ashok shukla (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:20, 22 नवम्बर 2011 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार= अशोक रावत |संग्रह= }} {{KKCatGhazal}} <poem> न गाँ...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

न गाँधी पर भरोसा है न गौतम पर भरोसा है,
ज़माने को मगर बंदूक के दम पर भरोसा है.



तुम्हारी बात तुम जानो, मैं अपनी बात करता हूँ
मुझे अब भी अहिंसा और संयम पर भरोसा है.



ये अपनी साख पर बट्टा कभी लगने नहीं देंगे,
मुझे अपने चिनारों और झेलम पर भरोसा है.



जहाँ तक बात है इन देवताओं पर भरोसे की,
भरोसा तो मुझे भी है मगर कम पर भरोसा है.



हवा नम हो रही है पास ही होंगे कहीं बादल,
किसी को हो न हो पेड़ों को मौसम पर भरोसा है.