भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"पत्थर का टुकड़ा / गुलाब खंडेलवाल" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=गुलाब खंडेलवाल |संग्रह=नये प्रभात की अँगड़ाइय…)
 
 
पंक्ति 12: पंक्ति 12:
 
अपने जीर्ण-शीर्ण वस्त्रों में सिमटी-सकुची
 
अपने जीर्ण-शीर्ण वस्त्रों में सिमटी-सकुची
 
मेरी काया
 
मेरी काया
अपने आप से ही मुँह चुराने लगी.
+
अपने आप से ही मुँह चुराने लगी
 
वहाँ किसी के गले में मोतियों का हार था  
 
वहाँ किसी के गले में मोतियों का हार था  
 
और किसी की उँगलियों में  
 
और किसी की उँगलियों में  

01:59, 20 जुलाई 2011 के समय का अवतरण


मैं जब तेरी राजसभा में पहुँचा
तो तेरे दरबारियों का ठाट-बाट देख कर
मेरी बुद्धि चकराने लगी,
अपने जीर्ण-शीर्ण वस्त्रों में सिमटी-सकुची
मेरी काया
अपने आप से ही मुँह चुराने लगी
वहाँ किसी के गले में मोतियों का हार था
और किसी की उँगलियों में
हीरे की अँगूठी चमक रही थी,
किसी के सुनहले मुकुट पर
पन्नों की  कलगियाँ झलमलाती थीं,
किसी की पेशानी उगते सूरज-सी दमक रही थी;
पर जो रंगीन पत्थर का टुकड़ा
तुझे भेंट करने को
मैं अपनी झोली में छिपाकर लाया था,
जाने क्यों वह तुझे इतना भाया था
कि अपने सीने से लगाते हुए
तूने बार-बार उसे सबको दिखलाया था.
मैं अब तक जान नहीं पाया हूँ
कि तेरा मन रखने को ही
सबने मुँह से उसे सराहा था,
या उसमें कोई ऐसी बात भी थी
जिसे हर देखनेवाले ने मन से भी चाहा था.