भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

पाशविक प्रदर्शन / गुण्टूरु शेषेन्द्र शर्मा / टी० महादेव राव

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:36, 22 फ़रवरी 2018 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=गुण्टूरु शेषेन्द्र शर्मा |अनुवा...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मेरे युद्धों के धुएँ से
पैदा होते हैं कविताओं के मुख।
मेरे गले के जलप्रपात से
बिखर जाते हैं
समय की कीलों पर लटकते कवि।

चलता हूँ तो मेरे क़दम
बादलों पर दौड़ती बिजली की तरह।
उठाऊँ तो मेरा हाथ
जलती अग्निशिखा।
उतारूँ तो हज़ारों किरणें
लटकाई सायं सन्ध्या।

काटकर फेंक दो मेरे हाथ
वे लौटकर मुझसे ही जुड़ जाएँगे।
मेरे तूफ़ानों में
आकाश सारा ही उड़ गया है
एक काग़ज़ के टुकड़े-सा।

अब इन तारों के
झुण्ड का मूल्य क्या है
मेरे मार्ग में?

मैं इतना ही जानता हूँ कि
मानव जीवन
एक पाशविक प्रदर्शनशाला है।
 
मूल तेलुगु से अनुवाद : टी० महादेव राव