भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"पिता की तस्वीर / मंगलेश डबराल" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
पंक्ति 6: पंक्ति 6:
 
{{KKCatKavita}}
 
{{KKCatKavita}}
 
{{KKAnthologyPita}}
 
{{KKAnthologyPita}}
 +
<poem>
 
पिता की छोटी छोटी बहुत सी तस्वीरें
 
पिता की छोटी छोटी बहुत सी तस्वीरें
  
पंक्ति 56: पंक्ति 57:
 
देर तक पिता की तस्वीर देखता हूँ ।
 
देर तक पिता की तस्वीर देखता हूँ ।
  
 
+
</poem>
 
(1991)
 
(1991)

09:17, 12 मार्च 2012 का अवतरण

पिता की छोटी छोटी बहुत सी तस्वीरें

पूरे घर में बिखरी हैं

उनकी आँखों में कोई पारदर्शी चीज़

साफ़ चमकती है

वह अच्छाई है या साहस

तस्वीर में पिता खाँसते नहीं

व्याकुल नहीं होते

उनके हाथ पैर में दर्द नहीं होता

वे झुकते नहीं समझौते नहीं करते


एक दिन पिता अपनी तस्वीर की बग़ल में

खड़े हो जाते हैं और समझाने लगते हैं

जैसे अध्यापक बच्चों को

एक नक्शे के बारे में बताता है

पिता कहते हैं मैं अपनी तस्वीर जैसा नहीं रहा

लेकिन मैंने जो नए कमरे जोड़े हैं

इस पुराने मकान में उन्हें तुम ले लो

मेरी अच्छाई ले लो उन बुराइयों से जूझने के लिए

जो तुम्हें रास्ते में मिलेंगी

मेरी नींद मत लो मेरे सपने लो


मैं हूँ कि चिन्ता करता हूँ व्याकुल होता हूँ

झुकता हूँ समझौते करता हूँ

हाथ पैर में दर्द से कराहता हूँ

पिता की तरह खाँसता हूँ

देर तक पिता की तस्वीर देखता हूँ ।

(1991)