भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

पुष्पयोनि / रणजीत

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:09, 1 जुलाई 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रणजीत |संग्रह=प्रतिनिधि कविताएँ / रणजीत }} {{KKCatKavita‎…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

एक गुलाब का फूल खिला है मेरे आँगन में
दो स्निग्ध कदली वृक्षों की संधि पर फैली हुई
गहरे काले रोमों से कंटकित एक टहनी पर ।

दो तराशे हुए सुडौल ओठों-सी
दो लम्बी चिकनी पंखुरियाँ
और उनके बीच
दो नन्हें-नन्हें कोमल गुलाबी पुष्प-दल ।

पास ही कीलित कम्पनों की एक कंदर्प-कोंपल
छूते ही जाग उठती है जो
भीगे हुए पुष्ट मूंग के दाने में
उभरे हुए एक ताज़ा अंकुर की तरह !

और आदिम रहस्यों से पूर्ण
एक अगाध पराग-कुंड !
बार-बार डूबता हूँ ख़ुशबूओं की इस अतलान्त वापी में
और हर बार पूर्ण तृप्त होकर भी
अतृप्त बना रहता हूँ ।