भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"पेड़ / यह एक दिन है / प्रयाग शुक्ल" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
छो (पेड़. / प्रयाग शुक्ल का नाम बदलकर पेड़ / यह एक दिन है / प्रयाग शुक्ल कर दिया गया है)
 
पंक्ति 4: पंक्ति 4:
 
|संग्रह=यह एक दिन है / प्रयाग शुक्ल
 
|संग्रह=यह एक दिन है / प्रयाग शुक्ल
 
}}
 
}}
 +
{{KKCatKavita}}
 
<Poem>
 
<Poem>
 
हम देखते हैं फूल ।
 
हम देखते हैं फूल ।

18:26, 1 जनवरी 2010 के समय का अवतरण

हम देखते हैं फूल ।
लिखता है पेड़ भी कुछ धूप में
शब्द रिसते हैं रंगों में ।

एक टहनी का कंठ फूटता है
चिड़िया ।

भुरभुरी मिट्टी, गीली मिट्टी
अचानक सुनती है कुछ
हम सुन नहीं पाते
अचरज से देखते उसे कुछ
सुनते हुए ।
(हज़ारों सालों की स्मृति)

कोशिश करते हम भी ।
कोशिश है कविता ।