भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

प्यार यों तो सभीसे मिलता है / गुलाब खंडेलवाल

Kavita Kosh से
Vibhajhalani (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 01:42, 9 जुलाई 2011 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


प्यार यों तो सभीसे मिलता है
दिल नहीं हर किसीसे मिलता है

हम सुरों में सजा रहे हैं उसे
दर्द जो ज़िन्दगी से मिलता है

यों तो नज़रें चुरा रहा है कोई
प्यार भी बेरुख़ी से मिलता है

क्या हुआ मिल लिए अगर हम-तुम!
आदमी, आदमी से मिलता है!

हों पँखुरियाँ गुलाब की ही मगर
रंग उनकी गली से मिलता है