भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

प्रणव-धनु पर / रामगोपाल 'रुद्र'

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:24, 16 नवम्बर 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रामगोपाल 'रुद्र' |अनुवादक= |संग्रह=...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

प्रणव-धनु पर प्राण-शर धर
शब्दवेधी साधना कर।

कल्पना के कल्प बीते,
आयु-घट अनगिनत रीते;
पथ वही, घाटी वही है,
घूमकर तू भी वहीं पर।

कामना थी स्वर्ण-मृग की,
देख ली करतूत दृग की;
ताकता ही रह गया तू,
वेध का आया न अवसर!

अब भरमना छोड़, पगले!
बाँध मन का मंच पहले;
श्रवण-तत्पर, अलख पद की
सूक्षम ध्वनि धर, रे धनुर्धर!