भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

प्रलय का भंवर / साधना जोशी

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:13, 19 जुलाई 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=साधना जोशी |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatKav...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

प्रलय के भवंर में,
न जाने कौन कहाँ खो गया ।
उमड़े सैलाब में दबकर,
कैसे गहरी नींद में सो गया ।
तस्वीरे ही बाकी रह गयी,
सीने से लगाने को ।
कोई करुण वेदना न जा पाई,
उनको जगाने को ।

अब वक्त धैर्य की,
चाह रखता है ।
जीने के लिए मावन को,
आगे बढाने को कहता है ।
मिला है गर जीवन दान तो,
मुर्दा बनना तेरा काम नहीं ।
घास खाकर दस दिनों तक जीने वाले,
थक-कर बैठ जाना तेरा आराम नहीं ।

चिता के राख के ढेर पर,
रोने से अच्छा है कि,
हम घर के कोने पर,
एक छोटा दीपक जलायें ।
करुणा के तेल से,
धैर्य की बाती जलायें ।

नही ंतो वो जाने वाली आत्मा,
हमको कोसेगी ।
कि मुझे तो मौत ने,
उठा लिया दुनियां से,
तुम जिंदा होकर भी,
मुर्दा बनकर बैठे हो,
केवल आंसू बहाने को ।