भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

बख़्श दी हाल-ए-ज़ुबूँ ने जल्वा-सामानी मुझे / एहसान दानिश

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ३ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 09:31, 5 नवम्बर 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=एहसान दानिश }} {{KKCatGhazal}} <poem> बख़्श दी हा...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

बख़्श दी हाल-ए-ज़ुबूँ ने जल्वा-सामानी मुझे
काश मिल जाए ज़माने की परेशानी मुझे

ऐ निगाह-ए-दोस्त ऐ सरमाया-दार-ए-बे-ख़ुदी
होश आता है तो होती है परेशानी मुझे

खुल चुका हाँ खुल चुका दिल पर तिरा रंगीं फ़रेब
दे न धोका ऐ तिलिस्म-ए-हस्ती-ए-फ़ानी मुझे

फिर न साबित हो कहीं नंग-ए-बयाबाँ जिस्म-ए-राज़
सोच कर करना जुनूँ माइल ये उर्यानी मुझे

मुंतहा-ए-ज़ौक़-ए-सज्दा ये कि इक फ़रेब
कुफ्र तक ले आई तक्मील-ए-मुसलमानी मुझे

मंज़िलों ‘एहसान’ पीछे रह गए दैर ओ हरम
ले चला जाने कहाँ सैलाब-ए-हैरानी मुझे